ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर्स ने किया कमाल , 35 किलो के ट्यूमर को सर्जरी की मदद से हटाया

ऋषिकेश (देहरादून)
ऑल इंडिया इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ऋषिकेश की डॉक्टरों की टीम ने 27 वर्षीय युवक के पैर से 35 किलो के भारी भरकम और बहुत बड़े ट्यूमर को सर्जरी की मदद से हटाने में कामयाबी हासिल की है…… मरीज के बाएं पैर में बोन ट्यूमर ने बहुत बड़ा रूप ले लिया था…… एम्स ऋषिकेश प्रशासन के मुताबिक, चिकित्सकों के अनुसार इतने बड़े साइज का ट्यूमर की सफल सर्जरी अभी तक अपने देश में पहला रिकॉर्ड है……
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के 27 वर्षीय सलमान जून 2018 से बोन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहा था. सलमान ने बताया कि 6 साल पहले उसे बाएं पैर के जांघ में छोटी गांठ होने का पता चला……. जो समय के साथ बढ़ते-बढ़ते कद्दू से भी बड़ा साइज का ट्यूमर बन गया…… सलमान ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के कई अस्पतालों के बाद दिल्ली के भी बड़े-बड़े अस्पतालों से बीमारी का उपचार ठीक से न मिलने के बाद 2025 में उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचा……
एम्स ऋषिकेश में कई विभिन्न जांचों के बाद ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टरों ने उसके बाएं पैर की जांघ पर बने ट्यूमर को 9 जून को सर्जरी के जरिए सफलतापूर्वक हटा दिया……. मरीज अब वार्ड में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है, जिसे शीघ्र ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा…..
ऑर्थो विभाग के हेड प्रोफेसर पंकज कंडवाल ने बताया कि रोगी के बांए पैर का कुल वजन सर्जरी से पहले ट्यूमर के साथ 41 किलो था….. जबकि ट्यूमर निकालने के बाद पैर का वजन मात्र 6 किलो 300 ग्राम रह गया है….