
अहमदाबाद, गुजरात
गुजरात में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया….. इस विमान में 242 लोग सवार थे। बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है…. क्रैश प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था…. इस विमान हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई…..

विमान ने अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी…. लेकिन एयरपोर्ट की बाउंड्री भी पार नहीं कर पाया और हादसे का शिकार हो गया…..

घटनास्थल का दौरा करने के बाद पीएम मोदी सिविल अस्पताल पहुंचे….. इस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है….पीएम मोदी ने सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की….. उन्होंने विश्वास कुमार से भी मुलाकात की, जो इस विमान हादसे में जिंदा बच गए….. विश्वास ने कहा कि मैं विमान से कूदा नहीं था बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गया था……