जल जीवन मिशन योजना के भरोसे ग्रामीण, 25 सालों से है ये समस्या

लोहाघाट, चंपावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से विधायक हैं और उनके ही विधानसभा के लोग अधिकारियों पर लारपरवाही का आरोप लगा रहे हैं…कुछ समय पहले जब ग्रामीणों ने पेयजल योजना निर्माण कार्य शुरू करने के लिए धरना प्रदर्शन किया था…तब एसडीएम साहब ने जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक काम शुरू नही हो सका है लिहाजा फिर से ग्रामीण प्रदर्शन को मजबूर हैं..
चंपावत में लोहाघाट के प्रेम नगर के ग्रामीणों ने आश्वासन मिलने के बावजूद जल जीवन मिशन योजना का कार्य शुरू न होने पर जोरदार प्रदर्शन किया… साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल संस्थान तीन सप्ताह के भीतर पेयजल लाइन बिछाकर क्षेत्र वासियों को पेयजल उपलब्ध नहीं कराता है तो गया तो जुलाई महीने के पहले हफ्ते से उप जिलाधिकारी कार्यालय लोहाघाट में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा…

प्रेम नगर वासियों ने कहा कि 25 वर्षों से पानी की कमी से जूझ रहे हैं…हर घर नल हर घर जल योजना से उन्हें पानी मिलने की उम्मीद जगी थी..पर पाटन कनेड़ी में प्रेम नगर वासियों के लिए खोदे गए ट्यूबल से उन्हें कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है..पिछले सप्ताह ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल उप जिलाधिकारी लोहाघाट से मुलाकात की और समस्या के समाधान की मांग की जिस पर एसडीएम लोहाघाट ने मामले का संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के अभियंता को बुलाकर तीन दिन के भीतर काम शुरू करने को कहा लेकिन आज जब ट्यूबवेल खुदाई स्थल पर कार्य की प्रगति की जानकारी लेने पहुंचे तो वहा पर स्थिति जस की तस बनी हुई है…
अब आक्रोशित ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया…साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी है कि बैठक कर जुलाई के प्रथम सप्ताह से आंदोलन के रूपरेखा पर विचार विमर्श कर रणनीति तय की जाएगी….ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है और जल संस्थान व प्रशासन उन्हें झूठे आश्वासन दे रहा है