कांवड़ मेला समाप्त , अब यूपी सिंचाई विभाग और हरिद्वार नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान

हरिद्वार
हरिद्वार में 11 जुलाई से शुरू हुए कावड़ मेला 23 जुलाई को समाप्त हो गया… साढ़े चार करोड़ शिव भक्त कावड़िये देश के अलग अलग राज्यों से विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी से गंगा जल लेने पहुंचे थे… मेला समाप्त होने के साथ ही शहर में फैली गंदगी को लेकर हरिद्वार नगर निगम और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है… जिसके तहत क्षेत्र को जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है.

ओम पुल समेत अन्य घाटों पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास त्यागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकारियों में बहुत ही अच्छा समन्वय रहा है… जिससे विश्व प्रसिद्ध कावड़ मेला सकुशल सम्पन हुआ है… हरिद्वार आये करोड़ों की संख्या में कावड़ियों का स्वागत भी किया गया… वहीं उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग घाटों पर फैली गंदगी को लेकर युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चला रहा है.