चमोली-रुद्रप्रयाग में फटा बादल, 4 घर बहे, दो लोग लापता, जगह-जगह रास्तें भी बाधित

चमोली/रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के चमोली जिले में एक बार फिर से बादल फटने की घटना सामने आई है…. ये घटना चमोली के देवाल तहसील के मोपाटा में हुई है…. इस हादसे के चलते दो लोगों के लापता होने की खबर है….. प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है….. चमोली के अलावा रुद्रप्रयाग से भी बादल फटने की खबर है..

रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के संगम पर जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है…. जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. नदी का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है….. इसके चलते प्रशासन ने प्रभावित घरों को खाली कराया है…. हालात इतने गंभीर हैं कि रुद्रप्रयाग का हनुमान मंदिर भी नदी के पानी में डूब गया है..

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होने लिखा,
”रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र के बड़ेथ डुंगर तोक और चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बादल फटने से मलबा आया है. इसकी वजह से कुछ परिवार फंस गए हैं. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव काम तेजी से कर रहा है. मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं. और आपदा सचिव और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बचाव कार्य सही तरीके से और तेजी से किए जाएं.”