पिथौरागढ़ की दारमा वैली में फटा बादल …मुनस्यारी को मिलम घाटी से जोड़ने वाली रोड बंद

धारचूला (पिथौरागढ़)
पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील के दारमा वैली तीजम में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली ……….वहीं इस आपदा में तीज़म वैली को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल भी बह गया ….. जिससे कई गांवों से संपर्क कट गया …..वीडियो के जरिए ग्रामीणों ने प्रशासन को इस बात की जानकारी दी ….जिसके बाद प्रशासन हरक में आया ……. बादल फटने से अन्य पैदल पुल भी बहने की सूचना मिल रही है ……जिसके बाद प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया है ……

वहीं दूसरी ओर मुनस्यारी तहसील के लिलम के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया… ये इलाका चाइना बॉर्डर के करीब है… भारी लैंडस्लाइड होने के कारण रास्ता भी पूरी तरह बंद हो गया है… इस इलाके में लगातार बारिश हो रही है… लेकिन जैसी ही बारिश रूकी पहाड़ी टूटनी शुरू हो गई… लैंडस्लाइड के कारण लीलम-पातों रोड पूरी तरह बंद है… बीआरओ की टीम रोड को खोलने में जुटी है… लेकिन भारी लैंडस्लाइड आने के कारण रोड खुलने में खासा वक्त लग सकता है…. यह रोड मुनस्यारी को मिलम घाटी से जोड़ती है…