राष्ट्रपति ने दून में किया योग… सीएम धामी ने गैरसैंण से दिया संदेश..की कई घोषणाएं

देहरादून / चमोली
11वें अंतर्रराष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया..जिसमें करोड़ों लोगों ने योग किया…राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उत्तराखंड के राज्यपाल ने देहरादून में योग किया तो प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कई देशों के राजदूतों के साथ चमोली के गैरसैंण में योग किया..और घोषणा कर प्रदेश वासियों को सौगात दी…

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योग किया..कार्यक्रम में राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थित ने आयोजन को विशेष बना दिया…इधर गैरसैंण में योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई देशों के राजदूतों और सैकड़ों बच्चों ने योग किया…
योग करने के बाद अपने संबोधन में सीएम धामी ने घोषणा कर प्रदेश वासियों को सौगात दी..उन्होंने कहा कि “हम राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में विश्व के दो नए अनूठे आध्यात्मिक नगर बसाने जा रहे हैं…जो योग, आयुर्वेद और अध्यात्म के नए केंद्र बनकर वैश्विक मानचित्र पर राज्य की विशेष पहचान को अंकित करेंगे..उन्होंने कहा कि गैरसैंण की पुण्यभूमि से घोषणा करता हूं कि हमारी सरकार शीघ्र ही प्रदेश में आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा, योग एवं आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में एक–एक स्पिरिचुअल इकोनामिक जोन की स्थापना करेगी…

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां हम एक ओर वर्ष 2030 तक राज्य में 5 नए योग हब की स्थापना करेंगे वहीं मार्च 2026 तक राज्य के सभी आयुष, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में योग सेवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेंगे..पुष्कर सिंह धामी ने इस बात पर जोर दिया कि हमारे प्रदेश में योग ध्यान और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख रुपए तक के अनुदान का प्रावधान किया गया है…

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हमारी सरकार ने राज्य में देश की पहली योग नीति 2025 का शुभारंभ किया है.. यह योग नीति उत्तराखंड को योग और वेलनेस की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से तैयार की गई है…जिसके तहत प्रदेश में योग और ध्यान केंद्र विकसित करने पर अधिकतम 20 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करेंगे..सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश उत्तराखंड केवल देवभूमि नहीं है बल्कि योग और अध्यात्म की भूमि भी है..इस पुण्य धरा को सदियों से ऋषि मुनि और साधकों ने अपने तप साधना और योग के माध्यम से आलोकित किया है
सीएम ने कहा कि यह हम सभी लोगों के लिए गर्व का विषय है कि इस प्रस्ताव को विश्व के 177 देशों ने समर्थन दिया और तब से 21 जून को पूरे विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है..योग ने पूरे विश्व में जाति, भाषा, धर्म और भूगोल की सीमाओं को पार करके मानव समाज को जोड़ने का काम किया है और इसके माध्यम से भारतीय सनातन संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का कार्य हुआ है..आज पूरा विश्व तनावपूर्ण जीवन शैली के कारण अनेक रोगों से जूझ रहा है..ऐसे समय में योग एक नेचुरल हीलिंग सिस्टम के रूप में हमें आत्मिक शांति का अनुभव कराता है