उत्तरकाशी में ग्राउंड जीरो पर खुद उतरे सीएम धामी , हालातों की फोन पर पीएम मोदी की दी जानकारी

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद से सीएम धामी अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं…सीएम धामी आज सुबह उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए …
ग्राउंड जीरो पर सीएम धामी
सीएम धामी उत्तरकाशी के जोशीयाड़ा पहुंचे… जहां उन्होंने धराली, हर्षिल आपदा क्षेत्र का जायजा लिया… सीएम धामी ने कहा कि धराली में राहत-बचाव कार्य जारी है… बिजली लाइनों को ठीक करने का काम जारी है… सभी एजेंसियां काम कर रही है… सीएम धामी ने कहा कि हमारे लिए एक-एक जान कीमती है…. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 130 लोग रेस्क्यू किए गए हैं… 100 लोग लापता हैं… राहत बचाव के लिए 20 करोड़ की धनराशि जारी की गई है… कई इलाकों का संपर्क टूट गया है.


सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण
उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का सीएम धामी ने हवाई निरीक्षण भी किया ….. CM ने कहा कि जिन अधिकारियों ने पूर्व में यहां सेवाएं दीं थीं, उनको यहां तैनात किया गया है. बिजली को फिर से रिस्टोर करने का काम जारी है. अभी मोबाइल टावर काम नहीं कर पा रहा है, मौके पर स्थानीय लोग और जिला पंचायत प्रतिनिधि हैं, वो लोगों से संपर्क कर रहे हैं.

धराली के हालात पर पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात
उत्तराखंड CMO ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके. प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
