राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सीएम धामी की आपदा पर नजर , कहा- अधिकारी रहें अलर्ट…

देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे …..जहां उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर प्रदेश के कई जिलों में हो रही भारी बारिश की स्थिति की जानकारी ली … साथ ही उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की … सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को बंद सड़कों को शीघ्रता से खोलने के निर्देश दिए … साथ ही जिला प्रशासन को सतर्क रहने और आमजन को समय पर जानकारी देने के भी निर्देश दिए …

बैठक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर एक बड़ी भूस्खलन की घटना हुई… वहां काम करने वाले 29 लोग इसकी चपेट में आ गए… वहां पर बचाव दल पहुंचा और 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया…. 2 लोगों के शव बरामद किए गए हैं… SDRF, NDRF, प्रशासन, आपदा प्रबंधन के लोग, सभी मिलकर लगातार बचाव कार्य में लगे हुए हैं….