चमोली : थराली में सीएम धामी का ग्रामीणों ने रोका काफिला, अन्य आपदा प्रभावित जगहों पर सीएम के न जाने से थे नाराज

चमोली
सीएम धामी आज चमोली दौरे पर रहे …..जहां उन्होंने सबसे पहले कुलसारी राहत कैंप पहुंचकर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की….इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिया .

इसके बाद सीएम धामी थराली पहुंचे जहां उन्होंने खुद धरातल पर उतरकर आपदा में हुए नुकसान का आंकलन किया और अभी के हालातों को बारीकि से समझा ….सीएम धामी ने चमोली डीएम समेत तमाम संबंधित अधिकारियों को हालातों पर नजर बनाए रखने और जल्द से जल्द लोगों को सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए .

थराली पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का काफिला रोक दिया ….सीएम धामी आपदाग्रस्त क्षेत्र के निरीक्षण के लिए थराली पहुंचे थे …स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के आपदप्रभावित क्षेत्रों चेपड़ो और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में न जाने को लेकर विरोध जताया …लोगों का कहना था कि सीएम को अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करना चाहिए था.
