Big NewsHARIDWARUttarakhand
ट्रैक्टर चलाकर धन्यवाद रैली में पहुंचे सीएम धामी, रोड शो में उमड़ा जन सैलाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के लिब्बरहेड़ी में रोड शो किया….सीएम धामी ने रोड शो में भारी संख्या में जनसैलाब देखा गया …..सीएम धामी खुद ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे ……

इसके बाद सीएम धन्यवाद रैली में भी शामिल हुए…इस मौके पर उन्होंने कहा कि UCC हमारा संकल्प था और ये संकल्प हमने उत्तराखंड की जनता के बीच प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रखा था…. उत्तराखंड की जनता ने हमें अपना समर्थन दिया… हमने सरकार में आते ही उत्तराखंड की जनता के साथ हमारे संकल्प और अपने वचन को निभाया, उसे पूरा किया… सीएम ने कहा कि UCC किसी वर्ग या धर्म के खिलाफ नहीं है, बल्कि सभी को समानता का अधिकार देने की पहल है,,,,, समानता का अधिकार सभी को मिले, महिला शक्ति की सुरक्षा और उनका सश्क्तिकरण है, बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी इसमें व्यवस्था की गई है…..