Buddha Purnima 2025 : सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Buddha Purnima 2025 :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। बुद्ध पूर्णिमा पर जारी संदेश में सीएम ने कहा कि महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और शान्ति का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है.
सीएम ने कहा महात्मा बुद्ध ने सतकर्म के साथ सत्य को महत्व दिया है. साथ ही उन्होंने सत्य को जानने और जीवन में सत्य के साथ चलने की प्रेरणा दी है. सीएम ने कहा कि महात्मा बुद्ध की शिक्षा हमें जीवन में धर्माचरण, नैतिक मूल्यों और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करती है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा महात्मा बुद्ध ने विश्व कल्याण के लिए मैत्री भावना और बिना किसी भेदभाव के संगठित रहने पर बल दिया. मानव मात्र के लिए उनके संदेश सदैव ही प्रासंगिक बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें : बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व : हरिद्वार में डायवर्जन, पार्किंग और रूट प्लान जारी, जानिए कहां से करें एंट्री