Big NewsHARIDWARUttarakhand
गोदाम से मिले कोबरा और रसैल वाइपर सांप , अवैध रूप से संचालित हो रहा था सांप संग्रहण केंद्र

रूड़की
रुड़की के खंजरपुर में वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सांपों के जहर का चल रहा अवैध व्यापार उजागर किया…. शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक गोदाम से 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर सहित कुल 86 सांप बरामद किए.

जांच में सामने आया कि यह सांप संग्रहण केंद्र बिना किसी वैध लाइसेंस के संचालित हो रहा था… मौके पर गोदाम का मालिक नहीं मिला….वन विभाग उप प्रभागीय अधिकारी सुनील बालोनी ने बताया कि पीएफए की शिकायत पर यह छापेमारी की गई थी और सभी सांप भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति घोषित कर कब्जे में ले लिए गए हैं…. अब वन विभाग की टीम वाइल्डलाइफ एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए आगे की जांच में जुट गई है.