प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार, पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक की जनता नाराज

पहाड़ी जनपद पौड़ी में कल्जीखाल ब्लॉक की जनता में भारी आक्रोश है..ऐसा इसलिए क्योंकि वर्षों की मांग के बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है…गुस्साए लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच हंगामा और सीएम के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है…मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन के चेतावनी दी गई है

पौड़ी में कल्जीखाल ब्लॉक के पीपला टेका व बौंसाल मुंडनेश्वर कल्जीखाल मोटर मार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल और चौड़ीकरण में धांधली को लेकर इलाके के लोगों में आक्रोश है..गुस्साए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सीएम धामी और PWD मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है…
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दोनों सड़क मार्गों में घटिया स्तर की सोलिंग की गई है…डामरीकरण काम पूरा होने से पहले ही उखड़ने लगा है…सड़क चौड़ीकरण के दौरान विभिन्न गांव के लिए जाने वाले रास्तों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है…गांव-गांव के लिए संचालित पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं…सड़क मार्गों पर पुराने इस्कवर ढक दिए गए हैं…जिन गदेरों पर बरसात में अधिक पानी बहता है उन पर पुलिया नहीं बनाई गई है और जहां पुलिया की आवश्यकता नहीं थी वहां पर पुलिया बना दी गई है
इलाके के लोगों ने जिलाधिकारी गढ़वाल से इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो असवालस्यूं पट्टी के सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे….. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इ तमाम मुद्दों पर शासन प्रशासन ने सकारात्मक पहल नहीं की तो ग्रामीण 10 जून के बाद जिला अधिकारी कार्यालय पौड़ी में धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
ज्ञापन सौंपने वालों में निवर्तमान जेष्ठ प्रमुख कल्जीखाल अनिल सिंह नेगी, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य विवेक नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन उनियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल, छात्र नेता मनजीत रावत, अधिवक्ता महेंद्र असवाल के साथ अन्य ग्रामीण भी शामिल रहे.