हरिद्वार में गंगा दशहरा पर आस्था का जनसैलाब

गंगा दशहरे के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हरकी पौड़ी और आसपास के घाटों पर उमड़ पड़ी.. हर हर गंगे के जयकारों के बीच श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने जीवन को पवित्र करने की कामना कर रहे हैं….हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान, पूजापाठ और दान पुण्य में जुटे हैं..

माना जाता है कि मां गंगा ने आज के दिन ही धरती पर अवतरित होकर राजा भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था… इसलिए आज के दिन हर की पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है… मान्यता है कि गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिलती है… इस दिन गंगा स्नान करके दान करने और जल का दान करने का विशेष महत्व है…

हरिद्वार पुलिस ने गंगा दशहरा स्नान के मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है… शहर में सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है… एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि गंगा दशहरा को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 11 जोन व 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है… इसी के अनुसार पुलिस अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं… साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी खास प्रबंध किया गया है… जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े…