हरिद्वार काली मंदिर के पास पहाड़ी से गिरा मलबा, रेलवे ट्रैक हुआ बाधित

हरिद्वार
हरिद्वार शहर में काली मंदिर के पास पहाड़ी से भूस्खलन हो गया है…. पहाड़ी से रेलवे ट्रैक पर मलबा गिर गया है… लोहे की जालियों को तोड़ते हुए बड़े बड़े पत्थर रेलवे ट्रैक पर जमा हो गये हैं…. पत्थर गिरने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है.

सुरक्षा के चलते रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया है….सोमवार 8 सितंबर की सुबह ही यह भू स्खलन हुआ है. इससे रेल यातायात प्रभावित हो गया है…. कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर मलबा आया था. तब भी रेल यातायात प्रभावित हुआ था.

इस घटना के बाद हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-ऋषिकेश रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है… मौके पर रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं… ट्रैक से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है… यात्रियों को स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है… अधिकारियों ने जल्द स्थिति सामान्य होने का भरोसा दिलाया है.
हरिद्वार स्थित भीमगौड़ा के पास प्रसिद्ध डाट काली मंदिर पर पहाड़ी से गिरे बोल्डर के कारण रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया… घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के कर्मचारियों सहित रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे… ट्रैक को खोलने के लिए जेसीबी और कर्मचारी लगाए गए हैं.