हरिद्वार-ऋषिकेश के घाटों से गया योग का संदेश , योगमय नजर आए 25 देशों से आए योगाचार्य और साधक

हरिद्वार / ऋषिकेश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरिद्वार हर की पौड़ी से लेकर ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम सहित अन्य स्थानों तक आज भव्य और ऐतिहासिक आयोजन देखने को मिला, गंगा तट पर योग की गूंज सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि 25 देशों तक सुनाई दी ………कार्यक्रम में पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के साथ मैक्सिको, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान, अमेरिका, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका सहित दुनिया भर से आए योगाचार्य और साधकों ने भाग लिया…

गंगा घाट पर हुए सामूहिक योग अभ्यास ने सदियों पुरानी भारतीय परंपरा और आधुनिक स्वास्थ्य विज्ञान का अद्भुत संगम पेश किया साध्वी भगवती ने स्पष्ट किया कि ‘कॉमन योग प्रोटोकॉल’ सिर्फ व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की एक वैज्ञानिक और आध्यात्मिक विधा है।परमार्थ निकेतन से पूरी दुनिया को आज शांति, स्वास्थ्य और समरसता का संदेश दिया गया….. जहां विदेशी मेहमानों ने भी माना कि योग अब सिर्फ भारत की धरोहर नहीं, बल्कि पूरी मानवता की संजीवनी बन चुका है…..
