देहरादून पुलिस ने 125 किलोग्राम डायनामाइट किया बरामद , 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस के चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान का असर देखने को मिला … भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों को साथ 3 अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है ……अभियुक्तों के कब्जे से 5 पेटियों में रखा 125 किलो ग्राम डायनामाइट बरामद हुआ .

पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने व किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर मतदान अपने पक्ष में करने जैसी तमाम गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अवैध गतिविधियों सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया है…. जिस पर जनपद में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है….. इसी क्रम में 10 जुलाई को त्यूणी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार संख्या HP 09C 9788 को चैक किया गया तो वाहन में 5 पेटी डायनामाइट कुल वजन 125 किलोग्राम बरामद हुआ… वाहन सवार व्यक्तियों से उक्त विस्फोटक पदार्थ को परिवहन करने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो हुए दिखा नहीं पाए… जिस पर अवैध विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी पर थाना त्यूनी में संबंधित धाराओं में मुकमदा दर्ज किया गया है ….