बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचीं दिल्ली की सीएम, कहा- दिल्ली के विकास के लिए काम करने की शक्ति दें भगवान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता दो दिन का अवकाश लेकर उत्तराखंड देवभूमि के प्रवास पर हैं.. रविवार को उन्होंने हरिद्वार में गंगा स्नान किया। इसके बाद सोमवार को वे अपने परिवार के साथ बाबा केदारनाथ धाम पहुंची.. जहां उन्होंने बाबा केदारनाथ की विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद खास मनौती मांगी है…

सीएम रेखा गुप्ता ने बाबा केदार से कहा
सीएम रेखा गुप्ता ने केदारनाथ धाम में कहा “मैं अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने का अवसर पाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं… मैं कामना करती हूं कि बाबा हमें इतनी शक्ति दें कि हम विकसित भारत और विकसित दिल्ली का लक्ष्य हासिल कर सकें। मैं आशा करती हूं कि बाबा केदार मुझे दिल्ली के विकास के लिए काम करने की शक्ति दें..
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार सुबह पवित्र केदारनाथ धाम पहुंचकर सपरिवार भगवान केदार के दर्शन किए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सात बजे केदारनाथ हेलीपैड पर पहुंचीं… जहां श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और श्रीकेदार सभा के पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया… इसके बाद वे सीधे मंदिर परिसर पहुंचीं और विधिवत पूजा-अर्चना की…

पूजा संपन्न होने के बाद बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रुद्राक्ष माला और विभूति भेंट स्वरूप प्रदान की। इस मौके पर मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा अत्यंत भावविभोर करने वाली रही..