देवाल-वाण सड़क पिछले 10 दिनों से बंद , जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे सफर

चमोली
उत्तराखंड के पहाड़ों में हुई तेज बारिश की वजह से कई जिलों में सड़क मार्ग बाधित है..राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं लेकिन लगता है चमोली के थराली में बैठे अधिकारी सीएम की बातों को भी गंभीरता से नहीं ले रही है यही वजह से दस दिन बाद भी सड़क मार्ग को सुचारू नहीं किया गया है..

चमोली में थराली विधानसभा के दूरस्थ देवाल विकासखण्ड की लाइफलाइन माने जाने वाली देवाल-वाण सड़क पिछले 10 दिनों से अवरुद्ध है…विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक नंदा देवी राजजात का यह मुख्य मार्ग ल्वाणी के समीप सड़क वाशआउट होने से अवरुद्ध चल रहा है..जिसके चलते मुन्दोली,लोहाजंग,कुलिंग वाण समेत कई दूरस्थ गांवों का मुख्यालय से सम्पर्क कट चुका है.

सड़क वाशआउट होने से जहां यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है..वहीं सड़क अवरुद्ध होने से दूरस्थ गांवों से बीमार मरीजों को अस्पताल लाना और बाजार पर निर्भर ग्रामीणों रोजमर्रा का सामान लाना मुश्किल हो चला है..ये मोटरमार्ग एक ओर जहां राजजात और लोकजात यात्रा का मुख्यमार्ग है वहीं पर्यटन के साथ ही देवाल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो को जोड़ने वाला मुख्यमार्ग भी है..ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द सड़क को दुरस्त करने की मांग की है.

वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद टम्टा ने बताया कि ग्रामीणों से वार्ता के उपरांत सहमति बनी है कि उक्त स्थान पर सड़क के पहाड़ी वाले हिस्से को काटकर सड़क खुलवाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सुगम आवाजाही सुचारू की जा सके…वहीं इस डेंजर जोन में भविष्य के लिए खड्ड साइड में प्रोटेक्शन देकर इस भूस्खलन जोन का स्थायी समाधान करने के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है.
