देहरादून में आयोजित ‘अहिल्या स्मृति मैराथन’… सीएम धामी ने भी लगाई दौड़

बीजेपी ने 21 से 31 मई तक देश के सभी जिलों में अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाने का फैसला लिया है….जिसके तहत आज राजधानी देहरादून में भी ‘अहिल्या स्मृति मैराथन’ एक विरासत एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया…. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग कर मैराथन को हरी झंडी दिखाई….इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मेयर सौरभ थपलियाल, विधायक भरत चौधरी समेत तमाम पार्टी नेता मौजूद रहे….

वहीं सीएम धामी ने खुद भी दौड़ लगाकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया…. इस मौके पर मैराथन के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया…. जनप्रतिनिधियों ने बताया की अहिल्याबाई के जीवन के बारे में सबको जानने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है…. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में जागरूकता और एकता लाने के साथ स्वस्थ समाज का भी निर्माण करते हैं…