Big NewsDehradunHARIDWARUttarakhand

हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार का एक्शन , हरिद्वार के DM-SDM सस्पेंड..लपेटे में आए 12 अधिकारी

हरिद्वार जमीन घोटाले में दो IAS और एक PCS अफसर समेत 12 लोग सस्पेंड कर दिए गए हैं.. मामला 15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है….हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.. मामले में दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में डीएम,. एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गाज गिरी। अब विजिलेन्स जमीन घोटाले की जांच करेगी.

मामला 15 करोड़ की जमीन को 54 करोड़ में खरीदने का है… जिसमें हरिद्वार नगर निगम ने एक अनुपयुक्त और बेकार भूमि को अत्यधिक दाम में खरीदा न भूमि की कोई तात्कालिक आवश्यकता थी, न ही खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती गई… शासन के नियमों को दरकिनार कर यह घोटाला अंजाम दिया गया

जांच के बाद रिपोर्ट मिलते ही बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, पूर्व नगर आयुक्त वरुण चौधरी और एसडीएम अजयवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही वरिष्ठ वित्त अधिकारी निकिता बिष्ट, कानूनगों राजेश कुमार, तहसील प्रशासनिक अधिकारी कमलदास, और वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक विक्की को भी निलंबित किया गया

कई दूसरे अधिकारी भी निलंबित

इसके अलावा अजयवीर सिंह, एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की गई है.. जिन्होंने जमीन के निरीक्षण और सत्यापन की प्रक्रिया में घोर लापरवाही बरती है.. जिससे गलत रिपोर्ट शासन तक पहुंची. इसके साथ ही निकिता बिष्ट (वरिष्ठ वित्त अधिकारी, नगर निगम हरिद्वार), विक्की (वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक), राजेश कुमार (रजिस्ट्रार कानूनगों), कमलदास (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, तहसील हरिद्वार को भी जमीन घोटाले में संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से निलंबित किया है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button