Big NewsChamoliUttarakhand

हरेला पर्व पर पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट का युवाओं के नाम संदेश, कहा- ये केवल पर्व नहीं पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का है प्रतीक

चमोली

परंपरागत लोक पर्व हरेला चमोली में हर्षोल्लास एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया… इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए… प्रख्यात पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की… इस क्रम में जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा भी पौधारोपण किया गया…

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में गोपेश्वर-घिघराण मोटर मार्ग के पास निर्माणाधीन नए बस अड्डे के पास पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया… उन्होंने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है… यह पर्व हमें हरित क्षेत्र को बढ़ाने और जलवायु संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है…

इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद् श्री चंडी प्रसाद भट्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किए… उन्होंने कहा कि युवा, महिलाएं और छात्र आज पर्यावरण संरक्षण के सबसे बड़े सहयोगी बनकर सामने आ रहे हैं… उनके प्रयासों से पर्यावरण को मजबूती मिली है… उन्होंने यह भी कहा कि आमजन को यह समझाना होगा कि जंगल में आग लगने से सबसे पहला नुकसान स्वयं जनता को ही होता है… इसलिए सभी को मिलकर वनों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी..

जिलाधिकारी ने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर जिले के सभी विकासखंडों में व्यापक पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लगाए गए पौधों की देख रेख और संरक्षण की प्रभावी व्यवस्था की जाए ताकि वे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button