Big NewsDehradunUttarakhand

‘ये सफर नहीं था आसान ,बद्री केदार की सेवा करना मेरा सौभाग्य’

देहरादून

बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी), बद्रीनाथ, केदारनाथ जैसे सनातन आस्था के प्रमुख धामों के साथ ही गढ़वाल क्षेत्र के 47 अन्य मंदिरों में भी पूजा पाठ संबंधित अन्य प्रबंधन देखती है… इस कारण, मंदिर समिति के अध्यक्ष का सियासी कद खुद ब खुद बढ़ जाता है… इस बार उत्तराखंड सरकार ने बद्री-केदार मंदिर समिति की अहम जिम्मेदारी बीजेपी नेता हेमंत द्विवेदी को सौंपी है… चार धामों में उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच धामों के प्रबंधन में पेश आने वाली चुनौतियों, बद्रीनाथ – केदारनाथ धाम में चल रहे विकास कार्य समेत तमाम विषयों पर अपने विचार रखे ….


प्रश्न – आपने एक साधारण कार्यकर्ता से बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष पद तक का सफर कैसे तय किया?


उत्तर: मेरा पारिवारिक इतिहास चुनौतियों से भरा रहा है। मैं पौड़ी गढ़वाल जनपद की यमकेश्वर विधानसभा के खोबरा ग्राम का निवासी हूं… एक साधारण परिवार से हूं… मेरे पिता भारतीय सेना में कार्यरत रहे, जिससे देश सेवा का भाव मुझे बचपन से मिला… उस समय हमारे गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था… पढ़ाई के लिए हमें कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था… इसके बाद संघ और भापजा में आने के बाद समाज सेवा को लक्ष्य बना लिया। विचारधारा और संगठन के प्रति समर्पण से ही आज मुझे भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार की सेवा का मौका मिला है…मेरे लिए इससे बड़ा दिन कोई नहीं हो सकता कि मुझे बद्री-केदार जैसे धामों की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है… यह मेरे माता-पिता और पूर्वजों के पुण्य का ही परिणाम है… मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया…


प्रश्न: राजनीति में आपके सफर की शुरुआत कब और कैसे हुई?


उत्तर: वर्ष 1999 में छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गया था। शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की, इसके बाद भाजयुमो और फिर भाजपा में विभिन्न जिम्मेदारियां निभाईं…साल 2007-09 तक युवा मोर्चा का प्रदेश प्रवक्ता, 2013-15 तक भाजपा प्रदेश सचिव, 2016-21 तक आजीवन सहयोग निधि के संयोजक तथा 2022 में पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता रहा हूं… जो भी जिम्मेदारी मिली, उसे पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाया.


प्रश्न: आपके राजनीतिक जीवन पर सर्वाधिक असर किसका रहा?


उत्तर: निश्चित रूप से परिवार का सहयोग महत्वपूर्ण होता है, लेकिन राजनीतिक सफर में वैचारिक प्रेरणा और संगठन का समर्थन अत्यंत आवश्यक होता है… विद्यार्थी जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा रहा हूं… संगठन के प्रशिक्षण शिविरों और कार्यशालाओं में भाग लिया… जो भी दायित्व संगठन ने दिए,उन्हें पूरी निष्ठा से निभाया…आज भी संगठन और पार्टी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा हूं.


प्रश्न: बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष के रूप में आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं?


उत्तर: सबसे पहले मैं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को यह पावन सेवा का अवसर दिया। मेरी प्राथमिकता है कि चारधाम यात्रा निर्विघ्न और सुरक्षित तरीके से संचालित हो, तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उन्हें भगवान के दर्शन सरलता से हों, और व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा हो… मैंने पहले ही बैठक में संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि किसी भी तीर्थयात्री को शिकायत का मौका न मिले, अन्यथा संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी… चारधाम तीर्थ यात्रा, करोड़ों सनातन मतावलंबियों की आस्था से जुड़ी हुई है, साथ ही यात्रा संचालन से उत्तराखंड की आर्थिकी को भी गति मिलती है। इसलिए चारधाम यात्रा का का कुशल प्रबंधन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है….


प्रश्न: समिति के अंतर्गत आने वाले अन्य मंदिरों को लेकर क्या योजना है?


उत्तर: बद्रीनाथ और केदारनाथ के अतिरिक्त समिति के अंतर्गत 47 अन्य मंदिर भी हैं… हमारा प्रयास है कि इन मंदिरों में भी अवस्थापना सुविधाएं बेहतर की जाएं। उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है…यहां हर कोने में देवताओं का वास माना जाता है। देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिले, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं कि सभी मंदिरों में आधारभूत सुविधाएं—जैसे जल, शौचालय, विश्राम स्थल, स्वच्छता आदि को प्राथमिकता दी जाए.


प्रश्न: पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्यमंत्री चार वर्ष पूर्ण कर लिए हैं..आप उनके कार्यकाल को किस रूप में देखते हैं?

उत्तर: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को मैं इस अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। उनका अब तक का कार्यकाल पूर्णतः ईमानदार, दूरदर्शी और जनसेवा को समर्पित रहा है। उन्होंने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं—जैसे सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण पर रोक, समान नागरिक संहिता (यूसीसी), महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण, युवाओं को रोजगार, और स्वास्थ्य व सड़क जैसे बुनियादी क्षेत्रों में सुधार। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड सुशासन की मिसाल बनकर उभरा है। राज्य आज देशभर में अलग पहचान बना चुका है.


प्रश्न: राज्य सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कैसा सहयोग मिल रहा है?


उत्तर: मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं…उनके नेतृत्व में देश ने वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाई है। वर्ष 2013 की आपदा के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू हो पाएगी.. लेकिन प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केदार घाटी का पुनर्निर्माण हुआ और आज लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। हमारा प्रयास है कि हर तीर्थयात्री यहां से एक सकारात्मक अनुभव लेकर लौटे। आज बद्रीनाथ – केदारनाथ में करोड़ों रुपए के विकास कार्य सम्पन्न हो रहे हैं.. केंद्र सरकार के सहयोग से धामों में बुनियादी सुविधाएं जुटाकर, तीर्थ यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं। जल्द ही कर्णप्रयाग रेललाइन भी शुरु होने जा रही है। इससे चारधामों तक पहुंच और आसान हो जाएगी। मोदी जी का उत्तराखंड से विशेष स्नेह किसी से छुपा नहीं है। इसीलिए प्रत्येक उत्तराखंडवासी मोदी से भी स्नेह करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button