Big NewsHARIDWARUttarakhand
नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड शैंपू की कॉपी की जा रही थी तैयार

हरिद्वार
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है ….. पुलिस छापेमारी में 15 लाख रुपये की नकली शैंपू की खेप बरामद की ……डेंसो चौक गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 के मकान में नकली शैंपू की खेप तैयार की जा रही थी .

हिंदुस्तान यूनिलीवर के क्लिनिक प्लस और सनसिल्क ब्रांड के नाम पर धंधे को किया जा रहा था … पुलिस ने मौके से 32 पेटियां, 800 खाली बोतलें, 1350 लीटर कच्चा माल और पैकिंग मशीन जब्त की है…. तीन आरोपी हसीन, मोहसिन और शहबान को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही एक आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया….. कॉपीराइट एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है