जू शटल वाहनों से वसूल किया जाएगा शुल्क, छावनी परिषद ने लिया बड़ा फैसला

नैनीताल
नैनीताल छावनी परिषद द्वारा कैंट क्षेत्र से होकर चिड़ियाघर तक नगर पालिका द्वारा संचालित ज़ू शटल सेवा वाहनों पर कैंटोनमेंट सस्टेनेबिलिटी एंड बेटरमेंट फीस वसूलने का निर्णय लिया है…. छावनी परिषद में पत्रकार वार्ता के दौरान छावनी परिषद के सीईओ वरुण कुमार ने बताया कि नगर पालिका को छावनी की भूमि में टेंडर करना अपराध की श्रेणी में आता है… पालिका को कोई अधिकार नही है वो छावनी की भूमि का व्यवायिक उपयोग करे…
10 जून से जू शटल वाहनों से होगी शुल्क वसूली !
उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका छावनी परिषद को शटल सेवा टेंडर का शुक्ल का 1/3 हिस्सा नहीं देती है तो 10 जून से ज़ू शटल वाहनों से शुल्क वसूल किया जाएगा… बता दें कि पिछले दिनों नैनीताल छावनी परिषद द्वारा कैंट क्षेत्र से होकर चिड़ियाघर जाने वाले पर्यटकों के साथ ही नगर पालिका द्वारा संचालित ज़ू शटल सेवा वाहनों पर कैंटोनमेंट सस्टेनेबिलिटी एंड बेटरमेंट फीस वसूलने को लेकर नगर पालिका परिषद और छावनी परिषद में आपसी सहमति न बन पाने पर छावनी परिषद के सीईओ वरुण कुमार ने ज़ू रोड में टोल टैक्स बूथ पर शटल सेवा वाहनों के निःशुल्क प्रवेश पर कड़ी आपत्ति जताते हुए 7 जून तक नगर पालिका परिषद से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था….