पंचायत चुनाव से हटाई गई रोक, हाईकोर्ट में धामी सरकार ने रखा पक्ष, चुनावी कार्यक्रम 3 दिन के लिए आगे बढ़ाया

नैनीताल
आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई…हाई कोर्ट नें सरकार को न्यायालय से बड़ी राहत दी है…जिसके तहत अब सरकार को चुनाव कराने की अनुमति मिल चुकी है…हाईकोर्ट में आज राज्य सरकार और याचिकाकर्ता के अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा था…जिसके तहत सरकार को काउन्टर पेश करने के लिए 3 हफ्ते का समय दिया गया है……. वहीं नोमिनेशन फाईल करने की आखरी तारिख 3 दिन बढाई गई है..साथ ही पूरा चुनावी कार्यक्रम 3 दिन के लिए भी आगे बढ़ाया गया है..पंचायत चुनाव के लिए अब निर्वाचन आयोग नवीन चुनाव कार्यक्रम जारी करेगा…
बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान नें कहा कि हम हाईकोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते है… कहीं ना कहीं सत्य की जीत हुई है….साथ ही कहा की कुछ लोगो नें चुनाव में अड़ंगा डालने का काम किया लेकिन उनके मुँह पर यह तमाचा है…उन्होंने कहा कि हम पहले से ही समय से पंचायत चुनाव हो इसके लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं