उत्तराखडं में जल प्रलय , चारों ओर डरा देने वाली तस्वीरें

उत्तराखंड के ज्यादा ऊंचाई वाले कई इलाकों में पिछले दिनों बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है लेकिन वर्षों बाद राजधानी देहरादून में सोमवार की रात सहस्त्रधारा इलाके में अतिवृष्टि ने आसपास के इलाकों की तस्वीर बदलकर रख दी है…देहरादून से होकर बहने वाली छोटी-बडी नदियों में उफान से कई इलाको में भय का माहौल है..यह अलग बात है कि राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर राहत बचाव तेजी से किया जा रहा है लेकिन उफनती नदियों डरावनी तस्वीर बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करती है..

देर रात कार्लीगढ़ सहस्त्रधारा इलाके में भारी बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है..सामने आई है तस्वीरें डरावनी है…रात में हुई अतिवृष्टि के बाद सुबह होते ही राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने विधायकों और अधिकारियों के साथ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए..देहरादून में सहस्त्रधारा रोड को डीएल रोड से जोड़ने वाले ऋषि नगर पुल को भारी बारिश से नुकसान हुआ है …बारिश के कारण सड़क का पुश्ता टूट गया है..जबकि रिस्पना नदी के उफान ने ऋषिनगर पुल के आसपास तबाही मचाई है …

देहरादून के पौराणिक टपकेश्वर महादेव मंदिर में बारिश के चलते भयंकर जल प्रलय आ गया….जिसके बाद मंदिर के बाहर लगी पीतल की शिव मूर्ति बह गई… माता वैष्णों देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर, संतोषी माता मंदिर टपकेश्वर को जोड़ने वाला पुल भी बह गया..उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के पास टौंस नदी पर बने पुल की सड़क बह जाने से देहरादून का पछवादून क्षेत्र से संपर्क पूरी तरह कट गया है..यातायात बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल यातायात रूट डायवर्ट कर दिया गया है…विकास नगर जाने वाले सभी वाहनों को शिमला बायपास से भेजा जा रहा है.

प्रेमनगर के ठाकुरपुर में एक व्यक्ति शौच करने नदी में गया था..वेरिन अचानक जलस्तर बढ़ गया और वह नदी में ही फंस गया….जिसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गया….काफी देर बाद एनडीआरएफ की टीम आई और उसका रेस्क्यू किया गया…इधर विकासनगर की आसन नदी की चपेट में 12 लोग बह गए..जिसमें 3 लोगों की मौत की खबर है जबकि 5 का रेस्क्यू किया गया और 4 लोग अभी तक लापता है…नदियों के रौद्र रूप देखकर लोगों में भय का माहौल है…देहरादून से होकर बहने वाली सभी छोटी-बडी नदियों में उफान है..देहरादून के अलग-अलग इलाकों में कई लोगों की मौत की खबर है..हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है..

ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी ने रात से ही रौद्र रूप देखने को मिल रहा है…नदी का जलस्तर बढ़ने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तक पानी आ गया..इससे आसपास की दुकानें भी जलमग्न हो गया, और दुकानदारों का सारा सामान खराब हो गया। इस दौरान यातायात भी बाधित हुआ…चंद्रभागा नदी में कई लोग फंस गए जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने लोगो का सुरक्षित रेस्क्यू किया…वही नदी में फंसे कई वाहनों का भी रेस्क्यू किया

दैवीय आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली…उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है…मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य में राहत कार्य और तेज़ी से संचालित होंगे.
