पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के बयान से उत्तराखंड के सियासत में भूचाल, कहा- खनन माफियाओं से पैसा लेकर बीजेपी ने तैयार की 30 करोड़ की एफडी

देहरादून
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत नें बड़ा बयान देते हुए बीजेपी क़ो कटघरे मे खड़ा कर दिया है…. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को चलाने के लिए 30 करोड़ की FD बनी थी… जिसका पैसा खनन माफियाओं से लिया गया.
हरक सिंह रावत ने कहा कि जब वे वन मंत्री थे तब उन्होंने भी 1 करोड़ से ज्यादा खनन माफियाओं से लेकर दिया था…आगे हरक सिंह ने कहा कि 30 करोड़ की FD में किसने-किसने पैसा दिया, ईडी जांच करें तो पूरी बीजेपी जेल में होगी.

हरक सिंह रावत के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार किया है…. उन्होंने कहा कि हम पर कई करोड़ की एफडी है लेकिन ये समझना जरूरी है कि अगर एफडी बैंक में है तो वहां दो नंबर का पैसा नहीं हो सकता… अगर किसी को कोई गड़बड़ लग रही है तो उन्हें कानून की सहायता लेनी चाहिए… लेकिन केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसी बयानबाजी की जा रही है.