पुलिस रिमांड में भेजी गई पूर्व महिला बीजेपी नेता, जाने से पहले बताई ऐसी बात की हर कोई हो गया हैरान…

हरिद्वार
हरिद्वार में अपनी ही नाबालिग बेटी के यौन शोषण मामले में पूर्व बीजेपी नेता और उसके प्रेमी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है…. कोर्ट की मंजूरी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस जिला कारागार से निकालकर रानीपुर कोतवाली में लेकर आई है….जहां SIT की टीम उनसे गहनता से पूछताछ करेगी….साथ ही डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य भी जुटाए जाएंगे..

पूर्व बीजेपी नेत्री ने पुलिस रिमांड से पहले अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है… ये पूरा मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है…जिसकी जांच की जानी चाहिए.
बीजेपी में कुछ साल पहले एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर शामिल हुई महिला शुरुआत से ही चर्चाओं में रही है… पहले छात्र राजनीति में जुड़ी रही और फिर बीजेपी से जुड़ गई… कुछ ही सालों के अंदर महिला मोर्चा में अहम पद पर आसीन हो गई… फरवरी 2023 में उसे एक महत्वपूर्ण पद की भी जिम्मेदारी दे दी गई.
पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि कई गलत कार्यों की शिकायतों के चलते उसे अगस्त 2024 में पद से मुक्त कर दिया गया था… अभी भी वह लगातार पार्टी में सक्रिय थी और मंचों पर भाषण देने में भी भूमिका निभा रही थी… मंचों पर बेटियों की सुरक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने के तमाम भाषण देने वाली नेत्री खुद ही बेटी के यौन उत्पीड़न में फंस गई.