Big NewsDehradunUttarakhand

मसूरी जाने से पहले करवाएं रजिस्ट्रेशन , देनी होगी ये अहम जानकारी

मसूरी

अगर आप मसूरी की वादियों में छुट्टियां बिताने जा रहे हैं, तो अब पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा…. उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने एक नई व्यवस्था लागू की है जो आज से प्रभावी हो गई है.

हर साल मसूरी में आने वाले 20 लाख से ज्यादा पर्यटकों की भीड़ से ट्रैफिक और लोकल व्यवस्था बिगड़ जाती है… इसी को देखते हुए सरकार ने अबड़-खाबड़ पर्यटन को नियंत्रित करने के लिए यह नई नीति अपनाई है…… पर्यटकों को अब अपने आधार कार्ड के जरिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा….. बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी वाहन या व्यक्ति को मसूरी में प्रवेश नहीं मिलेगा.


देहरादून के पर्यटन जिला अधिकारी बृजेंद्र पांडे ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन की ओर से यह जिम्मेदारी GETHICS नामक संस्था को दी गई है…. उन्होंने बताया कि मसूरी आने वाले पर्यटकों का पंजीकरण होटल, गेस्ट हाउस या होम स्टे द्वारा चेक इन के समय किया जाएगा,और फिर इसका डेटा पर्यटन विभाग के पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड करना होगा… राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(NGT) के दिशा निर्देशों के अनुपालन में पर्यटकों का पंजीकरण किया जा रहा है.


पंजीकरण के आंकड़े लाइव होंगे, जिससे पुलिस व प्रशासन को भीड़ व यातायात नियंत्रित करने में मदद मिलेगी… इसके अलावा मसूरी के सभी प्रवेश द्वार पर आटोमैटिक नंवर प्लेट रिकगनीशन कैमरे (एएनपीआर) लगाए गए और चेक प्वाइंट बने हैं…


इन सब को देखते हुए पिछले दिनों एनजीटी ने यूटीडोबी को मसूरी में पंजीकरण व्यवस्था शुरू करने के दिशा-निर्देश दिए थे…. ताकि मसूरी की भीड़ व यातायात का पूर्वानुमान लगाया जा सके… साथ ही यहां क्षमता के अनुसार पर्यटक दाखिल हो… यूटीडीबी ने मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए पंजीकरण पोर्टल तैयार कर लिया था.

पंजीकरण को भरनी होगी यह जानकारी


रजिस्ट्रेशन करते समय आपको ओटीपी संग लागइन, पर्यटक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, परिवहन का माध्यम, वाहन संख्या, मूसरी में ठहरने वाली जगह की जानकारी, टूर की अवधि और पर्यटकों की संख्या देना अनिवार्य होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button