सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र के गांव की तस्वीर, 15 किमी के बाद डंडे में कपड़ा बांधकर मरीज को लेकर सड़क तक पहुंचे गांव के युवा

चंपावत
तस्वीरे मुख्यमंत्री की विधानसभा चंपावत के तल्लादेश क्षेत्र के बकोड़ा की है…..जहां एक बीमार महिला को युवाओं ने 15 किलोमीटर तक एक डंडे के सहारे कंधे में ढोकर सड़क तक पहुंचाया है…..जहां से वहां के जरिए बीमार महिला को 35 किलोमीटर दूर चंपावत के एक निजी अस्पताल लाया गया.

सड़क न होने का खामीयाजा बकोड़ा के लोग रोज झेलते हैं पर सुध लेने वाला कोई नहीं है….. ग्रामीणों के मुताबिक 12 साल पहले सड़क मंजूर होने के बाद भी मंच से बकोड़ा तक की रोड का काम आज तक शुरू नहीं हो पाया है…
कलावती देवी (65) की अचानक तबीयत बिगड़ गई…. परिजनों के मुताबिक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई, तो उन्हें गांव के लोगों की मदद से एक डंडे के सहारे डोली बनाकर अस्पताल तक लाया गया…. ग्राम प्रधान रवींद्र रावत ने कहा कि कुछ युवाओं ने डोली तैयार की और फिर एक डंडे में कपड़ा बांधकर बुजुर्ग कलावती को बिठाया… हल्की बारिश के बीच बारी-बारी से युवाओं ने कंधा देकर 4 घंटे से अधिक समय में 15 किलोमीटर का उबर खाबर रास्ता तय किया.
मंच-बकोड़ा रोड 2012 में स्वीकृत होने के बावजूद रोड का काम आगे नहीं बढ़ सका है… बस पैदल चलना यहां के लोगों की किस्मत बन चुकी है… ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जिंदगी घोड़े-खच्चरों के सहारे चलती है यहां इंसानों और खच्चरों में कोई अंतर नहीं है… गंभीर बीमारी को वक्त पर इलाज नहीं मिलता है… स्कूल न होने से गांव के बच्चे आठवीं से आगे की पढ़ाई के लिए 15 किलोमीटर दूर जाने को मजबूर हैं.