चले थे नैनीताल घूमने, क्या पता था ये होगा हाल…


पर्यटन सीजन के चलते नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों की भारी संख्या में आवाजाही के चलते सरवन नगरी और कैंची धाम के सभी हाईवे में जाम की स्थिति नजर आई… नैनीताल भवाली मार्ग में कई किलोमीटर जाम देखने को मिला…वही कैंची धाम बाबा नीब करौली महाराज के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालु नैनीताल-भवाली मार्ग में घन्टो जाम में फंसे रहे…

पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कैंची धाम जाने वाले पर्यटक वाहनों को भवाली सेंटोरियम के समीप बनी पार्किंग में पार्क कराकर शटल सेवाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंची धाम तक भेजा गया….ताकि अनावश्यक लगने वाले जाम को कम किया जा सके….

घंटों जाम में फंसे लोगों की पुलिस प्रशासन से कहासुनी भी देखने को मिली…. वही घंटों तक लगने वाले जाम में फंसे पर्यटकों का कहना है की कई घंटे से जाम में फंसे रहे और उनके साथ परिवार एवं छोटे बच्चे थे, प्रशासन द्वारा मार्ग पर कोई शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था तक नहीं की गई, वहीं जाम के चलते कई घंटों पैदल चलना पड़ा ….