Big NewsHARIDWARUttarakhand
हरिद्वार में CCTV में कैद ‘शिकारी’, पल भर में जिंदगी खत्म

हरिद्वार गौशाला में दो दिन से तेंदुए की दस्तक देखने को मिल रही है ……. आज एक कुत्ते को तेंदुआ उठा ले गया …..जो की कैमरे में कैद हो गया …….घटना के वक्त गो सेवक और कर्मचारी चारा लेने पास के खेत में गए थे….. CCTV फुटेज में दो दिन से लगातार गौशाला की ओर तेंदुआ घूमता दिख रहा है ……

घटना के वक्त सेवक व कर्मचारी चारा लेने पास के खेत में गए थे… तभी गौशाला से तेंदुआ कुत्ते के पिल्ले को उठा ले गया ……. घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है ……

वन विभाग अधिकारी को फोन कर जानकारी दी गई…. मगर अब तक न पिंजरा लगा न त्वरित कार्रवाई की गई ……जिससे अब ग्रामवासियों में नाराजगी जताई है ……ग्रामीणों को अब अपनी जान का डर सताने लगा है …उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है