हेमकुंड साहिब यात्रा ने पकड़ी रफ्तार….अब तक 14 हजार श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

सिक्खों के धार्मिक तीर्थाटन स्थल श्री हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है…इस यात्रा में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं..और पवित्र हिम सरोवर मे आस्था की डुबकी लगा कर गुरु महाराज के दरबार में मत्था टेक रहे हैं..अब तक हेमकुंड साहिब में करीब 14 हजार श्रद्धालुओं ने गुरु दरबार में अपनी हाजिरी लगाई है……वहीं हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सीनियर मैनेजर सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गोविंद घाट से लेकर गोविंद धाम श्री हेमकुंड साहिब तक ट्रस्ट की ओर से संगतों के लिए गुरुद्वारों में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है और यात्रा सुगमता के साथ जारी है…

उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों में बसे पवित्र स्थान हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हो चुकी है.. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.. लेकिन इस यात्रा को आसान नहीं माना जाता. समुद्र तल से करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां का रास्ता थका देने वाला और मौसम अक्सर बदलने वाला होता है..
श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा आप ऋषिकेश से शुरू कर सकते हैं। पंजाब से ऋषिकेश की दूरी लगभग 300 किमी के करीब है। ऋषिकेश पहुंचने में आपको लगभग 8 से 9 घंटे का समय लगेगा। आप हरिद्वार तक पहले ट्रेन लेकर भी यहीं पहुंच सकते हैं। क्योंकि, ट्रेन से यात्रा करना आराम दायक रहता है। ध्यान रखें कि हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आपको सीधी बस सेवा मिलना मुश्किल है और अगर आप बजट में यात्रा करना चाहती हैं, तो आपको अलग-अलग साधन से ही यात्रा पर जाना चाहिए.
ऋषिकेश पहुंचने के बाद आपको गोविंदघाट जाना होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि गोविंदघाट के लिए आपको बस और कैब की सुविधा भी मिलती है.. गोविंद घाट के लिए आपको शेयरिंग कैब की भी सुविधा मिलती है, इसलिए यह भी आपके लिए अच्छा है। ऋषिकेश से गोविंदघाट की दूरी लगभग 275 किमी है.. इसे पूरा करने में आपको लगभग 7 से 8 घंटे का समय लग जाएगा। इसलिए यहां होटल लेकर आपको आराम करना होगा।यह एकधार्मिक यात्राहै.