‘हिलांस आउटलेट कम किचन’, महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर…

देहरादून प्रशासन ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है….. प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप हिलांस आउटलेट कम किचन की स्थापना की गई है…… जिससे महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने और आय बढ़ाने का बेहतर मौका मिलेगा…….मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि इस योजना के तहत देहरादून में तीन स्थानों पर आउटलेट खोले गए हैं….. जिनमें कोरोनेशन अस्पताल, कलेक्ट्रेट कैंपस और गुच्चूपानी क्षेत्र में है…..

यहां की महिलाएं अपने बनाए हुए खाद्य पदार्थ, हस्तशिल्प और अन्य उत्पाद सीधे ग्राहकों को बेच पा रही हैं….साथ ही बताया कि यह योजना विशेष रूप से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए है… प्रशासन महिलाओं को बेहतर ट्रेनिंग भी दे रहा है ताकि वे आधुनिक तकनीक और व्यवसायिक कौशल सीख सके… इससे न केवल उनकी उत्पादकता बढ़ेगी बल्कि उनकी आमदनी में भी सुधार होगा…
उन्होंने बताया कि आगे भी प्रशासन इस योजना का विस्तार करने की योजना बना रहा है ताकि और अधिक महिलाओं को आर्थिक अवसर मिल सकें…‘हिलांस आउटलेट कम किचन’ से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे समाज में एक नई पहचान बनाएंगी