Big NewsNainitalUttarakhand
सरोवर नगरी नैनीताल और आसपास लगा पर्यटकों का तांता, स्नो व्यू मार्ग में जाम के झाम से पैदल चलने वाले लोगों को हुई परेशानी

नैनीताल
सरोवर नगरी ऊंचाई वाले पर्यटक स्थल स्नो व्यू को जाने वाले मार्ग मालड़न कॉटेज से लेकर ब्रेसाइड तक इस कदर वाहनों का जाम लग गया… जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा….
जानकारी के मुताबिक यह मार्ग वाहनों के लिए न होकर पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनाया गया है ऐसा लोगों का कहना है…जबकि इस मार्ग में यूटिलिटी ,चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन इस कदर दौड़ते हैं कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है… जबकि इस मार्ग से छोटे छोटे बच्चे स्कूल को जाते हैं…

रविवार अवकाश होने से इस मार्ग में आवाजाही कम रही पर जो लोग इधर उधर अपने काम से जा रहे तो उनको जाम के झाम से रूबरू होना पड़ा….यहां यह भी बताते चलें कि कई मार्गों पर निर्माण कार्य चल रहा है इस वजह से भी वाहनों का जाम लग रहा है…