प्रमाणिक आलू बीज उपलब्ध कराने वाला गांव बना जल्लू

प्रमाणिक आलू बीज उपलब्ध कराने वाला गांव बना जल्लू
विकासखंड थलीसैंण में चल रहा है आलू बीज उत्पादन कार्यक्रम
बीज उत्पादन से किसानों के साथ ही फेडरेशन को हो रहा फायदा

विकास खण्ड थलीसैंण का जल्लू गाँव अब प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने वाला पौड़ी जिले का पहला गाँव बन गया है.. यहाँ के किसान पिछले दो साल से उद्यान विभाग को कुफरी प्रजाति के प्रमाणित आलू बीज उपलब्ध करा रहे हैं.. जिले में आलू बीज की माँग को देखते हुए आलू बीज उत्पादन कार्यक्रम को विस्तार देने की योजना बनायी जा रही है..इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के संदेश की दिशा में काम करते हुए आलू बीज उत्पादन में पूर्ण रूप से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाये जा रहे हैं..

जिस कारण उद्यान विभाग प्रतिवर्ष लगभग 8-9 हजार क्विंटल प्रमाणित आलू बीज हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश व हरियाणा आदि राज्यों से क्रय कर किसानों को उपलब्ध कराता है.. उत्तराखण्ड में किसानों के माध्यम से बीज उत्पादन केवल जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तथा उधमसिंह नगर के काशीपुर में किया जाता रहा है…