Big NewsHARIDWARUttarakhand
लक्सर में महिला के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत

लक्सर, हरिद्वार
हरिद्वार की लक्सर तहसील क्षेत्र में आसमानी बिजली खेत में काम कर रही महिला की ऊपर गिर गई …..जिससे महिला की मौत हो गई ……..हुसैनपुर गांव में खेत में महिला गन्ने की निराई कर रही थी…..बिजली गिरने की खबर से गांव में कोहराम मच गया…… परिजनों में चीख-पुकार से इलाके में मातम सा छा गया …….

सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ……वहीं जैनपुर गांव में भी आसमानी बिजली की चपेट में आए युवक शाहबाज का भी परिजनों ने बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया