Big NewsUttarakhand

खेल विश्वविद्यालय एक्ट को राज्यपाल ने दी मंजूरी, उत्तराखंड को मिली पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय के बनने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को खेल विश्वविद्यालय एक्ट (Sports University Act) को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है.

Sports University Act को राज्यपाल ने दी मंजूरी

प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल विश्वविद्यालय एक्ट को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. इसे लेकर राजभवन से पत्र जारी किया गया है. मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ताकि राष्ट्रीय खेल दिवस से पहले सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाएं.

मंत्री ने अधिकारियों को दिए विवि के मानको को पूरा करने के निर्देश

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है क्योंकि प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय बनने के बाद खिलाड़ियों के विकास और पढ़ाई के लिए बड़ा मंच उपलब्ध होगा. मंत्री ने कहा कि हल्द्वानी के गौलापार में इस विश्वविद्यालय की नींव रखी जाएगी. साथ ही इसे जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. मंत्री ने अधिकारियों को विश्वविद्यालय के लिए जरूरी सभी मानको को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button