Big NewsHARIDWARUttarakhand
जेल से छूटा जमीन घोटाले का आरोपी, समर्थकों ने उड़ाई कानून की धज्जियां

रूड़की( हरिद्वार)
रुड़की में एक जमीन धोखाधड़ी के आरोपी की जेल से रिहाई ने न सिर्फ शहर में हलचल मचा दी बल्कि कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया……
आरोपी की तेरह महीने बाद जेल से रिहाई के वक्त समर्थकों ने ऐसा जश्न मनाया मानो किसी राष्ट्रीय गौरव को सम्मानित किया जा रहा हो…. नारेबाज़ी, आतिशबाज़ी और गाड़ियों के हूटर जेल के बाहर का नज़ारा पूरी तरह VIP शो था…..

चौंकाने वाली बात ये रही कि आरोपी की लग्जरी कार पर विधायक प्रतिनिधि की प्लेट लगी थी, लेकिन ऑपरेशन ‘लगाम’ चला रही पुलिस ने आंखें मूंद लीं…. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों का सवाल यही क्या कानून सिर्फ आम आदमी के लिए ही है?