ज्योतिर्मठ के रांता तोक के पास भूस्खलन, बोल्डर गिरने से टूटी सड़क, गांव के परिवारों पर खतरा

ज्योतिर्मठ (चमोली)
मानसूनी बारिश के चलते ज्योतिर्मठ क्षेत्र की कल्प घाटी उर्गम के रांता तोक के पास भारी भूस्खलन हुआ…. देव ग्राम के रांता तोक के 16 परिवार खतरे की जद में आए… गांव के ऊपर गिर रहे बोल्डर,उर्गम ग़ीरा बांसा,भेंटा भरकी को जोडने वाली PMGSY की एक मात्र सड़क रांता तोक किलोमीटर 15 पर क्षतिग्रस्त हो गई … भू-स्खलन के चलते बड़े बड़े बोल्डर गिरने का खतरा बढ़ा हैं…16 परिवार के इस छोटे से गांव के ऊपर बोल्डर गिरने का खतरा मडरा रहा है .

रांता तोक के ग्रामीणों को जान माल का खतरा बना है…देर रात की मूसलाधार बारिश के कारण सड़क से हुए भू स्खलन के कारण आनंद सिंह के दो बेटों के आवासीय भवन के ऊपर बोल्डर गिर रहा लेकिन दो परिवार बाल बाल बच गए… बोल्डर गिरने के बाद से ग्रामीणों ने भारी बारिश में पूरी रात जगा कर बिताई …

ग्रामीणों में PMGSY के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला… इस घाटी के ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण दाई संस्था PMGSY की लापरवाही से रांता गांव के दो परिवार का आशियाना पूरी तरह तबाह हो गया है… और पूरा तोक ही भू स्खलन से खतरे की जद में आ गए हैं… ऐसे में भू स्खलन पीड़ित परिवार समेत पूरे रांता गांव पर अब खतरा पैदा हो गया है… ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द भू स्खलन पीड़ित परिवार को राहत दी जाए और अन्य सुरक्षित जगह पर इन्हें शिफ्ट किया जाए.