Big NewsHARIDWARUttarakhand
हरिद्वार में सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में आस्था का सैलाब

हरिद्वार
आज सावन का अंतिम सोमवार और शिव भक्तों का चरम पर जनसैलाब है…..उत्तर भारत के तमाम शिवालयों में आज आस्था का अपार समंदर उमड़ पड़ा है….लेकिन सबसे खास नज़ारा देखने को मिला हरिद्वार की पवित्र भूमि कनखल में जहां भोलेनाथ की ससुराल दक्ष नगरी में आज अंतिम जलाभिषेक करने लाखों शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा…

रात से हो रही बारिश भी भक्तों की आस्था को डिगा नहीं सकी… आधी रात से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं और हर ‘हर हर महादेव’ की गूंज ने शिवधाम को भक्तिमय कर दिया… मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान शिव कनखल में वास करते हैं और आज के दिन कैलाश लौटने से पहले भक्तों को आशीर्वाद देकर विदा लेते हैं… ऐसे में हर श्रद्धालु आज भोलेनाथ को जल चढ़ाकर अगले साल फिर आने की कामना के साथ उन्हें विदाई दे रहा है.