भुवन जोशी के लिए मंत्री रेखा आर्या ने किया रोड शो, कहा- पंचायतों में फिर खिलने जा रहा कमल

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का आखरी दिन था… राज्य की कई पंचायतो में 24 जुलाई के लिए पहले चरण का मतदान होना हैं…. ऐसे में सभी प्रत्याशीयो नें जोर शोर से प्रचार प्रसार किया…. सोमेश्वर विधानसभा की 03 छानी ल्वेशाल जिला पंचायत सीट से विधायक रेखा आर्या के प्रतिनिधि भुवन जोशी मैदान में हैं… उनके प्रचार के लिए मंत्री रेखा आर्या पहुंची… जहां भव्य और विशाल रोड शो का आयोजन किया गया…इस रोड शो में सैकड़ो की संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता सम्मलित रही…

कैबिनेट मंत्री ने सभी से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की…उन्होंने कहा की आज केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं… ऐसे में सभी लोग भाजपा प्रत्याशी क़ो जिताये ताकि क्षेत्र का विकास और तेजी के साथ हो…

वहीं बीजेपी समर्थित प्रत्याशी भुवन जोशी ने सभी लोगों से जनसम्पर्क कर उन्हें केंद्र की मोदी और राज्य की धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया…उन्होंने कहा की जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार “सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास” के अपने धेय वाक्य के साथ कार्य कर रही है, मैं जिला पंचायत सदस्य पद का प्रत्याशी आपके बेटे और आपके भाई का फ़र्ज पूरी निभाते हुए काम करूँगा…उन्होंने जनता को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है और उसके लिए मैं दिन-रात एक कर दूंगा.