highlightUttarakhand

Pawandeep Rajan से मिले खानपुर MLA उमेश कुमार, जानें अब कैसी है सिंगर की हालत?

उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन (Singer Pawandeep Rajan) सोमवार सोमवार को एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए। ये एक्सीडेंट अमरोहा में सुबह लगभग 3:40 बजे हुआ।

इसी बीच उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार (Umesh Kumar) खुद अस्पताल पहुंचकर पवनदीप से मिले और उनका हालचाल जाना। उन्होंने पवनदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और इलाज में हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।

Singer Pawandeep Rajan से मिले खानपुर MLA Umesh Kumar

उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार खुद अस्पताल पहुंचकर पवनदीप से मिले और उनका हालचाल जाना। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उमेश कुमार ने अपनी और सिंगर की फोटो पोस्ट कर लिखा, “छोटे भाई पवनदीप राजन के एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद से ही मन विचलित था। आज सारे काम छोड़कर नोएडा पहुंचा और पवन का हालचाल जाना।

एक सर्जरी हो चुकी है और एक दो दिन बाद होगी। कुल चार सर्जरी होनी है। फिलहाल हमारा हीरो खतरे से बाहर है। पवन से मिलकर बहुत राहत मिली। सभी डाक्टर और स्टाफ नर्सेस से बात की और आगे के प्रोसीजर्स के बारे में चर्चा की। बाबा बद्री-केदार जल्दी से जल्दी स्वस्थ करे। साथ में जो लड़के थे उनमे से एक ठीक है और एक एम्स में है।”

mla-umesh-kumar met singer pawandeep rajan

अब कैसी है सिंगर की हालत? Singer Pawandeep Rajan Health Update

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पवनदीप राजन फिलहाल अभी स्थिर है और होश में हैं। उनके कई अंगों में फ्रैक्चर है। आर्थोपेडिक टीम उनकी देखरेख कर रही हैं। डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ेगा।

कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि सोमवार को पवनदीप राजन गंभीर हादसे का शिकार हो गए। जब पवनदीप जिस कार में सवार थे। वो अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सिंगर को अस्पताल(Singer Pawandeep Rajan accident) में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button