Big NewsDehradunUttarakhand
ऋषिकेश में गंगा के तेज बहाव में बह गई मां-बेटी, मध्य प्रदेश से आईं थी रामकथा सुनने

टिहरी/ ऋषिकेश
टिहरी : थाना मुनि की रेती के ब्रह्मपुरी स्थित राम तपस्थली के पास गंगा के तेज बहाव में 2 महिलाएं बह गई… सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च अभियान शुरू कर दिया है… पानी का तेज बहाव होने के कारण अभी सफलता नहीं मिली…

बता दें कि राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में चल रही राम कथा में आई हुई थी…बुधवार सुबह 6:30 बजे आश्रम के निकट गंगा घाट में स्नान करने गई… अचानक तेज बहाव में दोनो बह गए… उनकी पहचान मध्यप्रदेश के मोरियाना की मनु उपाध्याय और उनकी बेटी गौरी बताई जा रही है…
