उत्तराखंड में बारिश से जगह-जगह खिसके पहाड़, मार्ग बंद…रास्ते साफ होने का इंतजार कर रहे यात्री

रुद्रप्रयाग/ उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्र राजमार्ग कई जगह से बाधित हो गया है …… मानसून आते ही बारिश अपने साथ कई मुसीबते लेकर आई है …… सड़कों पर मालवा आया हुआ है ……छोटे बड़े नाले उफान पर है ……भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद मनेरी भाली परियोजना से डेम का पानी छोड़ा गया जिसके बाद कावड़ यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है …..

BRO द्वारा मार्ग खोलने का काम जारी है ……गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला-बिशनपुर के पास 2 से 3 जगहों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण मालवा आने से बंद हो गया है …….बी.आर.ओ. द्वारा नेताला के पास मार्ग खोलने का कार्य सुचारू किया गया है और फंसे हुए वाहन सुरक्षित स्थान पर रोके गए हैं……BRO ने सुबह फिर से मार्ग सुचारू का कार्य प्रारम्भ किया गया तथा पुलिस द्वारा वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रोका गया है तथा वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है….

देर रात में हुई बारिश के कारण सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत भी कई जगहों पर मलबा-पत्थर आने से मार्ग बंद हो गया ….सोनप्रयाग बाजार में हनुमान मंदिर के पास, शटल पुल मुनकटिया के पास मार्ग बाधित हो गया ……संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा मार्ग खोलने का काम जारी है …..सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात है …….रुद्रप्रयाग और जिला पौड़ी की सीमा से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ के पास दो स्थानों पर मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित चल रहा है….
