highlightUttarakhand

दिल्ली दौरे में सीएम धामी, Chardham yatra के बढ़ते दबाव के बीच की सड़कों के लिए विशेष पैकेज की मांग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे में है. गुरुवार को सीएम धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उत्तराखंड की कई महत्वपूर्ण सड़क और अवसंरचना परियोजनाओं को जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया.

सीएम धामी ने की सड़कों के लिए विशेष पैकेज की मांग

मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते कुछ सालों में चारधाम यात्रा (chardham yatra) के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है, जिससे राज्य की सड़कों पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है. ऐसे में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता इन सड़कों की वहन क्षमता बढ़ाने, बेहतर रखरखाव और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने की है. सीएम ने गडकरी से केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत लंबित 367.69 करोड़ की राशि को शीघ्र राज्य सरकार को प्रतिपूर्ति करने का आग्रह किया.

प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को NH-07 के लूप के रूप में मांगी मंजूरी

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से ऋषिकेश बाईपास परियोजना को स्वीकृति देने के साथ-साथ बिहारीगढ़ से रोशनाबाद तक 33 किमी लंबे राज्य मार्ग और काठगोदाम से पंचेश्वर (Kathgodam to Pancheshwar) तक 189 किमी के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की मांग रखी. इसके अलावा सीएम ने देहरादून शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्या के समाधान के तौर पर बिंदाल और रिस्पना नदियों के ऊपर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को nh-07 के लूप के रूप में मंजूरी दिए जाने का भी अनुरोध किया.

मानसखण्ड परियोजना के अंतर्गत सीएम ने की ये मांग

सीएम ने केंद्रीय मंत्री से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखण्ड परियोजना के अंतर्गत 508 किमी लंबाई वाली 20 सड़कों के उन्नयन पर आधारित करीब 8000 करोड़ की योजना का जिक्र करते हुए इसके पहले चरण के लिए 1000 करोड़ की धनराशि की मांग की. साथ ही खटीमा में रिंग रोड निर्माण और पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से प्रभावित एनएच-109 के पुनः संरेखण के बाद बनने वाली बाईपास सड़क के लिए संशोधित 371.84 करोड़ की लागत को स्वीकृति देने की भी रखी.

केंद्रीय मंत्री ने दिया सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन

मुलाकात में सीएम ने nh-507 पर बाड़वाला से लखवाड़ बैंड तक 28 किमी और nh-534 पर दुगड्डा से गुमखाल तक 18.10 किमी सड़कों के चौड़ीकरण कार्यों को भी जल्द मंजूरी देने का अनुरोध किया. साथ ही nh-07 पर प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर के लिए 110 करोड़ की अतिरिक्त सहायता भी मांगी. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थितियां जटिल हैं. ऐसे में इन सभी परियोजनाओं को जल्द स्वीकृति देना जरुरी है ताकि लोगों को राहत मिल सके. केंद्रीय मंत्री ने सीएम की बातों को गंभीरता से सुना और सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें : गौरीगंगा पर जलविद्युत परियोजना को मिलेगी मंजूरी? केंद्र ने दिया आश्वासन

ये भी पढ़ें : देहरादून वासियों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, जल्द शहर में दौड़ेगी मेट्रो जैसी इलेक्ट्रिक रैपिड ट्रांजिट

Related Articles

Back to top button