ज्योतिर्मठ नरसिंह मंदिर से बदरी पुरी रवाना हुए भगवान कार्तिक स्वामी जी

रुद्रप्रयाग जनपद के पौराणिक क्रौंच पर्वत पर विराजमान भगवान कार्तिक स्वामी की ऐतिहासिक बदरीनाथ धाम वसुधारा तीर्थ यात्रा ज्योतिर्मठ के नरसिंह मंदिर नव दुर्गा मंदिर के दर्शनों के पश्चात भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है.. इस अवसर पर ज्योतिर्मठ नरसिंह मंदिर में उत्सव का माहौल नजर आया
28 मई को शुरु हुई थी यात्रा
स्थानीय लोगों में भगवान कार्तिक स्वामी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर खुशहाली की कामना की… भजन कीर्तन के साथ सभी देवी देवताओं के निशानों और धारियों को बद्रीनाथ हाईवे तक गाजे बाजों के साथ विदा किया गया…28 मई को क्रौंच पर्वत स्थित भगवान कार्तिकेय के मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा में बदरीनाथ धाम सत्य पथ वसुधारा सहित अन्य तीर्थों के दर्शन भी किए जायेंगे.

5 जून को क्रौंच पर्वत पर होगा महायज्ञ
इस यात्रा में रुद्रप्रयाग जिले के तल्ला नागपुर की सीमांत ग्राम पंचायत घीमतौली के सुवारी ग्वास छेत्र के आराध्य भगवान कार्तिकेय की ये आठ दिवसीय ऐतिहासिक धार्मिक तीर्थाटन यात्रा है.. जो बद्रीनाथ धाम के वसुधारा तक चलेगी.. 4जून को ये आध्यात्मिक यात्रा क्रौंच पर्वत पहुंचने पर सम्पन्न होगी.. 5जून से क्रौंच पर्वत पर जन कल्याण हेतु महायज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा