नेशनल हाईवे बना मौत का रास्ता, गलत कट से गोलापार हादसों का अड्डा

हल्द्वानी
हल्द्वानी का गोलापार इलाका आज कल मौत के रास्ते के नाम से बदनाम हो गया है… नेशनल हाईवे के इस हिस्से पर जिस तरह से कट को गलत जगह पर खोला गया है… उसने आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है… आए दिन यहां भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई निर्दोष लोग अपनी जान गंवा चुके हैं… ताजा हादसे ने तो लोगों के सब्र का बांध तोड़ दिया है और गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है…

स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई की लापरवाही के कारण यह कट दुर्घटना का गढ़ बन गया है… लोग साफ कह रहे हैं कि इस कट को अगर सही जगह नहीं शिफ्ट किया गया तो हादसे कम होने के बजाय और बढ़ेंगे… खास बात यह है कि जिस जगह यह कट खोला गया है, वहां सामने से आने वाला ट्रैफिक बिल्कुल नहीं दिखता…
तेज रफ्तार वाहनों के चलते अचानक मोड़ने पर एक्सीडेंट होना तय है…गोलापार और आसपास के गांवों के लोगों ने साफ तौर पर प्रशासन और एनएचएआई से मांग की है कि इस कट को कम से कम 300 मीटर आगे शिफ्ट किया जाए और वहां एक सही ढंग का U-Turn बनाया जाए…

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सही U-Turn नहीं बनाया गया तो वे हाईवे जाम कर उग्र आंदोलन करेंगे… अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक अपनी आंखें मूंदे बैठे रहते हैं या जनता के गुस्से को देखकर कोई ठोस कदम उठाते हैं.